9 Ways To Create Multiple Sources Of Income Through Digital Marketing With A Full-Time Job

एक Salaried Person की Life में मुख्यतः तीन चीज़े शामिल होती हैं : सुबह उठना, Office जाना, शाम को घर आकर आराम करना और सो जाना। लेकिन इस आरामदायक जिंदगी में कई बार कुछ ऐसी Situations आ जाती हैं जिनका सामना करने के लिए उन्हें बड़ी ही परेशानियों से गुज़रना पड़ता है, क्योंकि, ये सभी परेशानियां पैसों से जुड़ी होती हैं। उनकी Single Income Source उस पैसे की Problem को Solve करने में नाकाफ़ी होती है। आजकल वैसे भी सभी चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में Single Income में गुज़ारा करना मुश्किल हो जाता है। तो इसका उपाय क्या है? और कैसे पैसों की Problem से Deal किया जाए? इसका जवाब है - By Creating Multiple Sources Of Income. जी हाँ, पैसों की तंगी को दूर करने और Financial Freedom हासिल करने के लिए आपके पास आय के अतिरिक्त स्रोतों का होना ज़रूरी है जिसके लिए आपको Multiple Sources Of Income Ideas को Explore करना होगा। आज का यह Blog इसी विषय पर आधारित है, जहां हम Salaried Person के लिए Multiple Sources Of Income Ideas In Hindi के बारे में चर्चा करेंगे। तो आइये आज का Blog शुरू करते हैं। लेकिन, इससे पहले जान लेते हैं कि आज के समय में Multiple Sources Of Income Create करना क्यों ज़रूरी है। (Importance Of Multiple Sources Of Income In Hindi)

Benefits Of Multiple Sources Of Income In Hindi (For Salaried People)

आप Financial Freedom Achieve कर पाते हैं

आप Financial Freedom Achieve कर पाते हैं 

Financially Free Life उसे कहते हैं जहां आपको पैसे कमाने के बारे में ज़्यादा सोचना नहीं पड़ता। आपने कुछ Systems Set Up कर रखे होते हैं जहां से Multiple Streams Of Income आ रहे होते हैं।  

 

शुरुआत में Additional Income Source Create करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है और अपने काम में Actively Involve होना पड़ता है। 

 

लेकिन, जैसे-जैसे आप अपनी Regular Job के साथ उसे करते रहते हैं आपको Experience मिलने लगता है और अंत में आप एक Team बनाना शुरू कर देते हैं। 

 

Team को लेकर आप अधिक Projects पर काम करने लगते हैं और धीरे-धीरे आपकी Passive Income Streams बनने लगती हैं और आपकी Financially Independent Life शुरू हो जाती है। 

 

**Passive Income एक ऐसा Income होता है जिसमे आपकी Involvement बहुत कम होती है और पैसे से पैसा बनता है। Example : Rental Income, Income From Affiliate Marketing, Adsense Income, Mutual Fund Investment, Interest On Bank FDs, etc.  

कर्ज़ (Debt) से जल्दी मुक्त हो जाते हैं

क़र्ज़ एक ऐसी चीज़ है जो किसी व्यक्ति के जीवन का बहुत बड़ा बोझ होता है। 

 

Salaried Person तो Loan के साथ ही अपना जीवन यापन करता है। पहली सैलरी आने पर गाड़ी निकलवाना और कई वर्षों तक उसकी EMI भरना उसकी जिंदगी के साथ जुड़ जाता है। 

 

ऐसे में उस क़र्ज़ या लोन को उतारने के लिए Multiple Income Streams का होना बेहद ज़रूरी है।  

 

Multiple Income Streams के होने से आपके पास हर महीने इतना पैसा आता रहता है कि चाहें तो एक बार में या केवल कुछ समय में ही Debt Free हो सकते हैं। 

Life में Stability & Safety मिल जाती है

अन्य Income Sources ना होने से नौकरीपेशी लोगों को हमेशा अपनी नौकरी खोने का ड़र सताता रहता है। 

 

Covid-19 Pandemic ने हमें दिखा ही दिया है कि इस दुनिया में कुछ भी Stable नहीं है। कभी भी एक ऐसी Situation आ सकती है जहां या तो आपको पूरी सैलरी नहीं दी जाती या आपको अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ता है। 

 

एक Report के मुताबिक, भारत में Covid-19 से पहले (January 2020) में Unemployment Rate 7% था जो Covid Phase आते ही (March 2020) 23% तक बढ़ गया था। 

 

इससे आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं कि एक Salaried Person की Life में कितनी ज़्यादा अनिश्चितता होती है। 

 

लेकिन Digital Marketing के Use से Multiple Sources of Income Create करके आप इस Unstability को दूर कर सकते हैं और अपनी Life को Safe & Secure बना सकते हैं। 

आप घर से काम करते हुए ही अपने लिए Wealth Create कर सकते हैं

Wealth Creation एक Long-Term Process होता है जिसके लिए एक Salaried Employee को अपनी पूरी जिंदगी मेहनत करनी पड़ती है। 

 

उसे एक Limited Salary मिलती है और जब तक वह एक Top-Most Position पर ना पहुँच जाए, उसके लिए Wealth Create करना मुश्किल काम होता है। 

 

लेकिन, Wealth Creation को कम समय में अंजाम देने के लिए अतिरिक्त आय के स्रोतों (Multiple Sources Of Income Ideas In Hindi) पर काम करना ज़रूरी होता है। 

 

Multiple Income Streams Create करने से Monthly Income आपकी Yearly Salary के बराबर हो सकती है।  

 

इस तरह आप अपने घर से ही अपने लिए Additional Income Streams बनाकर Wealth Create कर सकते हैं। 

Early Retirement ले पाते हैं

हमने हमेशा यही देखा है कि एक Working Professional की Retirement Age 60 वर्ष की होती है और उसके बाद ही वो अपने लिए Personal Time निकाल पाता है। 

 

हमने हमेशा यही देखा है कि एक Working Professional की Retirement Age 60 वर्ष की होती है और उसके बाद ही वो अपने लिए Personal Time निकाल पाता है। 

 

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि 60 वर्ष के होने तक आप एक ठीक-ठाक Amount Save कर लेते हैं जो आपके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में और उनकी शादी के वक्त काम आता है। 

 

लेकिन, आज के आधुनिक युग में आप 60 वर्ष से पहले भी Retire हो सकते हैं और वो भी अच्छी खासी Savings & Investment के साथ। 

 

जी हाँ, उसके लिए आपको अपनी Job के साथ-साथ कुछ Skills सीखने पड़ते हैं और उन Skills से लोगों के Problems Solve करने होते हैं। इस तरह आप Additional Income Streams Create कर पाते हैं। 

 

तो इस तरह आपको अलग-अलग आय के स्रोत बनाने से (Multiple Sources Of Income Ideas In Hindi) कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जिससे आप आने वाले कुछ वर्षों में Financially Independent हो जाते हैं और आपके जीवन में पैसों को लेकर चिंता नहीं रहती। 

 

आइये अब बात करते हैं कि Digital Marketing सीखकर कैसे आप 9 तरीकों से Multiple Sources Of Income Create कर सकते हैं।     

Top 9 Ways To Create Multiple Sources Of Income Through Digital Marketing (As A Salaried Employee)

एक Salaried Person जब भी अपने लिए Extra Paise Kamane Ke Tareeke के बारे में सोचता है तो उसे ये समझ नहीं आता कि क्या काम किया जाए, या किस Industry में Enter किया जाए। 

 

लेकिन, आज के इस डिजिटल युग में Opportunities की भरमार है, उनमे से ही एक Opportunity है Learning Digital Marketing. 

 

Prnewswire के अनुसार, वर्ष 2020 में Digital Marketing Industry की Valuation 350 Billion USD थी जिसके वर्ष 2026 में 786 Billion USD तक पहुँचने के आसार हैं।    

 

आज एक Entrepreneur, Businessman, Working Professional, Self-Employed, Traditional Business Owners, सभी Digital Marketing Strategies का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

 

इसलिए एक Salaried Employee भी Digital Marketing सीखकर अपने लिए आय के नए स्रोत बना सकता है (Multiple Sources Of Income Ideas In Hindi) और वक्त और पैसों की आज़ादी हासिल कर सकता है। 

 

तो आइये देखते हैं What Are The 9 Ways To Create Multiple Sources Of Income Through Digital Marketing.

 

Related Post : Digital Marketing For Professionals – Your Ultimate 9 Step Guide To Grow Your Revenue

1.Content Writing / Copywriting

अगर आपकी लिखने में रुचि है और आपको Google पर चीज़ों के बारे में जानकारी लेना पसंद है तो Content Writing आपके लिए One Of The Best Multiple Income Source Idea साबित हो सकता है। 

 

Content Writer का काम होता है किसी विषय के बारे में Detailed Information Provide करना, लोगों के साथ अपने Thoughts Share करना और उन्हें अपने Content पर Engage करना। E.g. Writing Blogs, Articles, e-Books, Newsletters, Quora Answers, etc.   

 

Content Writing Field में Enter करने और Direct Clients से Deal करने के लिए आपको कुछ Writing Samples तैयार करने होते हैं जो आप किसी Trending Topic पर लिख सकते हैं। 

 

इन Samples को देखकर ही Clients आपकी Writing Quality को Judge करते हैं और आपको Project देते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *